महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिजली संकट को लेकर नगर पंचायत चौक के ओबरी के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार की रात फाल्ट व अघोषित विद्युत कटौती से नाराज लोग नारेबाजी करते हुए चौक स्थित विद्युत उपकेन्द्र पहुंच गए। यहां जमकर नारेबाजी करते हुए विभागीय जिम्मेदारों पर आरोपों की झड़ी लगा दी। बिजली की आपूर्ति सही कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर वृहद आंदोलन तय है। ग्रामीणों का कहना रहा कि प्राथमिक विद्यालय के करीब बिजली तार टूटकर गिरा और शिकायत करने के बाद भी चंदा लगाना पड़ा। यहां फाल्ट हमेशा हो रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। जर्जर तार किसी व्यक्ति या पशु पर गिरने की आशंका बनी रहती है। लोगों ने आरोप लगाया कि लगातार बिजली कटौती होती रहती है। इससे भीषण गर्मी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लंबे समय तक ...