बरेली, मई 13 -- हुरहुरी के ग्रामीण बिजली कटौती से परेशान हैं। शिकायतों पर सुधार न होने पर आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। एसडीओ ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन देकर कटौती बंद कराने की मांग की। क्षेत्र के गांव हुरहुरी में गत 15 दिनों से हो रही बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार उपकेंद्र पर शिकायत की। कटौती बंद न होने पर आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण सोमवार को विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। ग्रामीणों ने गांव में तीन घंटे ही बिजली मिलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। एसडीओ एवं जेई ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने एसडीओ निखिल अग्रवाल को ज्ञापन देकर शेड्यूल के अनुसार गांव में बिजली की सप्लाई करने की मांग की। अवर अभियंता सोमप्रकाश ने बताया कि फीडर ओवरलोड के कारण बहरोली...