उन्नाव, मई 17 -- उन्नाव, संवाददाता। पीडी नगर सब स्टेशन से जुड़े मोहल्लों में बिजली ने ऐसा रुलाया की अब जनता सड़को पर आने को मजबूर होने लगी है। दिनभर मरम्मत कार्य का दावा कर कटौती करने वाले अभियन्ता रात होते ही ओवरलोडिंग के नाम पर बिजली कटौती शुरू कर देते। रोस्टिंग होती तो जनता अभियंताओ को फोन घुमाती पर प्रदर्शनी नगर में नवागत चार्ज पर आए जेई फोन नहीं उठाते। इसकी शिकायत एक्सईन से भी हुई पर कोई निराकरण नही निकला। यहीं वजह रही कि शुक्रवार रात 11 बजे एबी नगर, पीडी नगर, आदर्श नगर के सैकड़ो उपभोक्ता पॉवर हाउस कार्यालय पहुँच गए। यहां सिर्फ दो कर्मी मौजूद मिले। कारण पूछा तो फॉल्ट बताया गया। इसके बाद उपभोक्ता किसी जिम्मेदार अफ़सर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े। कहां की जब तक आपूर्ति बहाल नही हो जाती तब तक पॉवर हाउस से वापिस नही लौटेंगे। आक्रोश देख म...