बहराइच, अगस्त 1 -- ठह से सात घंटे बिजली मिला हुआ मुश्किल गर्मी व उमस से बेहाल ग्रामीणों में रोष चर्दा, संवाददाता। चर्दा के जमोद में बिजली समस्या विकराल हो गई है। पिछले तीन दिनों से छह से सात घंटे मुश्किल से बिजली मिल रही होगी। लो वोल्टेज व कटौती के कारण उपभोक्ताओं में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि जमोग मार्केट में सहाबा पॉवर हाउस से बिजली सप्लाई की जा रही है। 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन 6 से 7 घंटे भी बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। पंकज कुमार जायसवाल, शमशाद अहमद, ललित जायसवाल, सलमान खान, अनीस अहमद आदि का कहना है कि बिजली आती भी है, तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। लोग हाथ से पंखा झलने को विवश हैं। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं। तीन दिनों से व्यवस्था बदतर है। लाइन पूरी तरह जर्जर है। इसके कारण आए द...