लखीमपुरखीरी, जून 26 -- बिजली कटौती, बढ़े हुए बिल माफ किए जाने और 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने केंद्रीय कमेटी सदस्य और पार्टी की जिला महासचिव कृष्णा अधिकारी की अगुवाई में हाइडिल में जोरदार प्रदर्शन किया। भाकपा माले के पदाधिकारी ने पार्टी के केंद्रीय आवाहन पर शहर में शिवम कंपलेक्स से हाइडल तक विरोध मार्च निकाला और हाइडिल पहुंच धरना प्रदर्शन किया। फिर राज्यपाल को सम्बोधित विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली को निजी हाथों में बेचना बंद करो, सभी गरीब परिवारों को 300 यूनिट बिजली हर माह मुफ्त में देने की गारंटी दो योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार वादा निभाओ, बड़े उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए बकाया बिल जमा करने की गारंटी दो, बिजली कर्मियों द्वारा अवैध वसूली साथ ही बिजली चो...