बुलंदशहर, जून 2 -- उमस भरी गर्मी ने जनजीवन को पहले ही अस्त-व्यस्त कर रखा है। ऐसे में बिजली की अघोषित कटौती और फाल्टों की भरमार लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 4 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहना अब आम बात हो गई है। वहीं हल्की हवाओं के चलने से भी बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा लो-बोल्टेज के साथ ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। जिले में अघोषित बिजली कटौती ने दिनचर्या बिगाड़ दी है। बिजली कब जाएगी और कब आएगी, इसका कोई तय समय नहीं है। न कोई पूर्व सूचना मिलती है, न कोई निर्धारित शेड्यूल। इससे आमजन की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। गृहिणियों को खाना बनाने और पानी भरने में परेशानी हो रही है। छोटे दुकानदारों का काम रुक जाता है। गर्मी के मौसम में लोग पसीना पसीना हो रहे हैं। किसानों को सिंचाई के लिए...