देहरादून, जुलाई 23 -- सीएम धामी ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को दिए निर्देश प्रमुख सचिव ने तलब किए दोनों निगमों के एमडी देहरादून, मुख्य संवाददाता। जल विद्युत उत्पादन बाधित होने से गड़बड़ाए पावर सप्लाई सिस्टम पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त नाराजगी जताई। प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम को पावर सप्लाई सिस्टम सामान्य बनाए रखने को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने बुधवार को ही यूपीसीएल के साथ ही यूजेवीएनएल मैनेजमेंट को तलब कर ठोस व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को जारी निर्देश में साफ किया कि किसी भी स्थिति में राज्य में बिजली कटौती की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। अफसर हर स्थिति के लिए तैयार रहें। पहले से ही पावर सप्लाई सामान्य बनाए रखने का ठोस प्लान तैयार रहे। यदि हाइड्रो पावर से उत्पादन बा...