देवरिया, सितम्बर 21 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। उमस व गर्मी में उसरा फीडर की कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दिन में बिजली न मिलने से छोटे उद्योग व दुकानें प्रभावित हो रही हैं। रोस्टिंग के नाम पर बढ़ी कटौती ने लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि रोस्टिंग शेड्यूल में परिवर्तन कर दिन में पर्याप्त बिजली दी जाए, जिससे छोटे उद्योग-धंधे व दुकान और फ्रीज में रखे सामान प्रभावित न हों। साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि रोस्टिंग शेड्यूल ऊपर से निर्धारित होता है, लोकल स्तर पर परिवर्तन कर बिजली आपूर्ति नहीं दी जा सकती है। जनपद के औद्योगिक क्षेत्र उसरा में स्थापित विद्युत सब स्टेशन से सैकड़ो गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। वहीं सब स्टेशन से छोटे-बड़े दर्जनों बाजारों को भी सप...