प्रयागराज, जून 13 -- राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल की शुक्रवार को बैठक सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में हुई। अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने प्रयागराज में दिन-रात हो रही बिजली कटौती पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मीरापुर, अतरसुइया, आटाला, बलुआघाट, मुट्ठीगंज, चौक, कोठापारचा, जीरो रोड, जानसेनगंज, बेली, कटरा, शिवकुटी, खुल्दाबाद आदि कई इलाकों में लगातार बिजली कट रही है, जिससे व्यापार प्रभावित हो गया है। बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। बैठक का संचालन महानगर महामंत्री उज्ज्वल सचदेवा ने किया। गंगापार जिला अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, जिला महामंत्री भोलानाथ केसरवानी, यमुनापार जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश केशरी, जिला महामंत्री शंकरलाल केसरवानी मधुकर, ...