लखनऊ, अक्टूबर 9 -- निशातगंज और पेपर मिल कॉलोनी में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज पार्षदों को बुधवार को विश्वविद्यालय डिवीजन के एक्सईएन से मिले बिना ही लौटना पड़ा। पार्षदों ने आरोप लगाया कि करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बावजूद एक्सईएन ने उनसे मुलाकात नहीं की और उनका फोन भी नहीं उठाया। क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद राजन ने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिनों से उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई है। उन्होंने पन्नालाल रोड, अंबिका मार्केट और न्यू हैदराबाद के पास ट्रांसफार्मर खराब होने का जिक्र किया। पार्षद के अनुसार, विभाग वैकल्पिक सोर्स से बिजली आपूर्ति कर रहा है, जिसके कारण सुबह से शाम तक कई बार अघोषित बिजली कटौती करनी पड़ रही है। पार्षद राजेश सिंह गब्बर ने कहा कि त्योहारों का सीजन है। इसके बावजूद बिजली कटौती हो रही है। समस्या के समाधान के...