हापुड़, मई 29 -- भारतीय किसान यूनियन युवा विंग ने बुधवार को वाझिलपुर बिजली घर का घेराव किया। उन्होंने 21 मई से लगातार बिजली कटौती के विरोध में जमकर हंगामा किया। अवर अभियंता द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया। इसपर अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे, उन्होंने दो दिन के अंदर नलकूप की सप्लाई को सुचारू करने का आश्वाशन दिया। तब जाकर धरना समाप्त हुआ। भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में कई गांवों के किसान वाझिलपुर बिजली घर पर एकत्रित हुए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 21 मई को आंधी तूफान से बिजली घर की लाइनों में फाल्ट हो गया था। कई खंभे टूटकर गिर गए थे। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो लाइनों को दुरुस्त किया गया है और न ही खंभे दुरुस्त हुए है। जिस कारण नलकूप ट्यूवलो...