सीतापुर, जुलाई 10 -- सीतापुर, संवाददाता। बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं के सब्र का बांध बुधवार को टूट गया। तीन दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मुंशीगंज चैराहे से श्यामनाथ जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया। रास्ते को सीढ़ी लगा बंद कर लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगने लगी। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसडीओ ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाकर जाम खुलवाया। करीब डेढ़ घंटे तक श्यामनाथ जाने वाला मार्ग बंद रहा। बुधवार को मुंशीगंज से श्यामनाथ जाने वाले मार्ग पर बिजली कटौती से आजिज उपभोक्ताओं ने सीढ़ी लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग की कार्यशौली के खिलाफ जमकर नारे...