बुलंदशहर, जुलाई 27 -- जनपद में जून महीने का वेतन रोकने के विरोध में सभी जेई सीयूजी नंबर बंद कर विरोध कर रहे हैं। उधर, उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ा रहा है। लाइनों में फाल्ट, ट्रांसफार्मर फुंकने आदि से बिजली सप्लाई ठप हो रही है। इसके साथ ही बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से गर्मी में बुरा हाल हो गया है। अब शनिवार देर रात बिजली सप्लाई ठप होने के चलते सब्जी मंडी बिजलीघर पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बिजलीघर स्टाफ से लोगों की बहस भी हुई। काफी देर तक प्रदर्शन के बाद सप्लाई आने पर लोग शांत हुए। पावर कॉरपोरेशन के जेई वेतन रोकने के विरोध में तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध में जिले के सभी जेई की ओर से अपने सीयूजी नंबर के सिम डिवीजन कार्यालयों में जमा करा दिए हैं। सीयूजी नंबर तीन दिन से बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझ...