गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भूमिगत केबिल में फाल्ट होने की वजह से मंगलवार से लेकर बुधवार रात तक बिजली आपूर्ति बाधित होने के मामले में लालडिग्गी उपकेंद्र के जेई को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि लालडिग्गी उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में भूमिगत फाल्ट ठीक होते ही बुधवार दोपहर में ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी हो गई थी। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जेई ने फोन ही नहीं उठाया। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने बुधवार की रात में विरोध प्रदर्शन किया था। अब इस मामले में जेई पर कार्रवाई करने के साथ ही एसडीओ को आरोप पत्र देने के लिए मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव से पत्राचार भी किया गया। दरअसल, लालडिग्गी उपकेंद्र से जुड़े इलाके में मंगलवार देर रात भूमिगत केबिल में फाल्ट की वजह से सप्लाई बाधित हो गई थ...