गिरडीह, मई 17 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी और धूप के बीच बिजली की लचर आपूर्ति को लेकर ग्रामीण उपभोक्ता गुस्से में हैं। यह गुस्सा कभी भी फुट सकता है। इससे विद्युत विभाग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। बताते चलें कि जमुआ प्रखंड के चुंगलखार, झारखंडी और धुरगड़गी फीडर में विद्युत आपूर्ति इस गर्मी के मौसम में बहुत कटौती के बाद हो रही है। तीन चार घंटे के बाद बिजली आई और आधे घंटे में चली गई। चार घंटे में आधा घंटा बिजली मिलती है वह भी इतने लो वोल्टेज की पंखे भी सामान्य गति से नहीं घूमते। ऐसे में लोगों का आक्रोशित होना लाज़िमी भी है। लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी बिजली दुरुस्त नहीं कर पाने का ठीकरा फोड़ा। स्थानीय विधायक, सांसद, जिप अध्यक्ष, जिप सदस्य, मुखिया को बिजली की कुव्यवस्था के लिए लोग कोस रहे हैं। नरसिंह मंडल, अनिल क...