बिजनौर, जून 18 -- बिजली की लगातार हो रही कटौती को लेकर ग्रामीणों ने मंडावली क्षेत्र के ग्राम राजपुर नवादा फीडर का घेराव कर बिजली कर्मचारियों के विरोध में प्रदर्शन किया। मंडावली क्षेत्र के ग्राम राजपुर नवादा फिडर से ग्राम सिकरौडा, ग्राम राजपुर, नवादा, कलर वाली, जयपुर, मंडावली, सैदपुरी, लालपुर, कल्याणपुर, रघुनाथपुर, हरेवली, मुस्सेपुर आदि गाँवो मे बिजली आपूर्ति की जाती है। आस पास के सैकड़ो ग्रामीणों ने सोमवार रात्रि साढ़े दस बजे बिजली घर पर पहुँच कर जम कर हंगामा कियै। ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में भी लोग ट्रिपिंग करते रहते है शाम के समय कर्मचारी नशे मे धुत होकर पड़ जाते है, जिससे आपूर्ति बाधित रहती है बिजली न मिल पाने से पँखे, कूलर शो पीस बनकर रह जाते है। बिना बिजली के रात काटना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने ...