फिरोजाबाद, मई 12 -- शिकोहाबाद में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की भारी कटौती को लेकर माधोगंज फीडर पर किसानों के साथ जमकर हंगामा किया। किसानों ने बिजलीघर के गेट पर ताला डाल दिया। बिजली सप्लाई को बंद करा दिया। अधिकारियों में अफ़रा तफरी मच गई। पुलिस व बिजली अधिकारियों की एक बैठक हुई। कम कटौती को लेकर सहमति बनने पर धरना समाप्त कर दिया। सोमवार को मुख्य सचिव योगेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जब किसानों से बातचीत के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो उग्र किसान नेताओं ने फीडर के गेट पर ताला डाल दिया। किसानों ने बिजली सप्लाई बंद करा दी। जिससे ग्रामीण व सिटी क्षेत्र में लगभग 3 घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए ...