हापुड़, मई 2 -- नगर के मोदीनगर स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में दो दिन से बिजली कटौती के विरोध में लोगों ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि विद्युत विभाग द्वारा गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बिजली कटौती की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आर्दश नगर कालोनी निवासी प्रवीण प्रधान ने कहा कि मोदीनगर रोड पर पिछले दो दिनों से बिजली कटौती की जा रही है। सुबह 9 बजे लाइन काट दी जाती है और रात 10 बजे तक लाइन को चालू नहीं किया जाता है। अधिकारियों से बातचीत करने पर इधर-उधर की बात कर दी जाती है परंतु सप्लाई चालू नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने एक घंटे में सप्लाई बहाल होने की बात कही, लेकिन इसके छह घंटे बाद भी सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी उपभो...