बुलंदशहर, मई 13 -- गर्मी में बिजली की कटौती और ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं का हाल-बेहाल हो गया है। कभी लाइनों में फाल्ट तो कभी मरम्मत के नाम पर बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है। सोमवार को दिनभर ट्रिपिंग और कटौती से उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो गया। उपभोक्ताओं ने बिजलीघर से लेकर अफसरों तक फोन घनघनाए, लेकिन उपभोक्ताओं को संतुष्ट जवाब नहीं मिल सका। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली ने परेशान करना शुरु कर दिया है। कभी लाइनों में फाल्ट तो कभी ट्रिपिंग परेशान कर रही है। दिनभर में 20 से अधिक बार ट्रिपिंग होने के कारण गर्मी में उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। वहीं ट्रांसफार्मरों के फुंकने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि और अर्थिंग आदि के नाम पर कटौती की जा रही है। 8 से 10 घंटे की बिजली की काटैती के चलते उपभोक्ताओं का हाल-बेहाल हो र...