बुलंदशहर, अगस्त 4 -- जिले में हर दिन औसतन चार से पांच घंटे की अघोषित कटौती ने उपभोक्ताओं का चैन छीना लिया है। लाइनों में फाल्ट और ट्रांसफार्मर में खराबी के मामले भी बढ़ गए हैं। वहीं ट्रिपिंग और लो-बोल्टेज की समस्या भी बढ़ गई है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। जेई की मनमानी के चलते यह समस्या और बढ़ गई है। इससे गर्मी में लोगों को परेशानी हो रही है। शहरी क्षेत्र में 24 घंटे नो ट्रिपिंग बिजली देने का निर्देश है, लेकिन पावर कॉरपोरेशन आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। देहात क्षेत्रों में भी सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। कहीं तीन तो कहीं चार से पांच घंटे तक कटौती रही है। बिजली सप्लाई प्रभावित होने के कारण गर्मी में उपभोक्ताओं का हाल-बेहाल हो रही है। इसके अलावा दिनभर में 15 से 20 बार तक ट्रिपिंग हो रही है। वहीं लो-बोल्टेज की समस्या भी ...