पीलीभीत, जुलाई 6 -- पूरनपुर/पीलीभीत, हिटी। पूरे दिन होती रही बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। चिपचिपाती गर्मी लोगों को बेहाल करती रही। अलग-अलग क्षेत्रों में एक से डेढ घंटा तक बिजली आपूर्ति ठप रही। शहर में लो-वोल्टेज के अलावा ट्रिपिंग ने भी लोगों को परेशान किया। गर्मी का मौसम शुरु होते ही बिजली कटौती ने भी लोगों को रुलाना शुरु कर दिया है। पूरे दिन कहीं न कहीं फाल्ट और अन्य कारणों से बिजली की कटौती होती रही। इससे लोगों को गर्मी से बेहाल होना पड़ा। एक से डेढ घंटा की कटौती होने से लोगों के घरों में लगे इंवेटर भी दगा देने लगे। ऐसा ही हाल रात के समय भी देखा गया। एसडीओ मोहित कुमार ने बतायाकि आज ताजियों के जुलूस के चलते शाम को चार से आपूर्ति बद रहेगी। बताया कि फाल्ट होने के कारण और 33 केबी फेल होने से समस्या बनी रही। समस्या को दूर करने के बाद आपूर्...