रामपुर, अगस्त 1 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी ने शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बिजली कटौती और स्मार्ट मीटर को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में लगातार हो रही बिजली कटौती एक गंभीर समस्या बन गई है। जिससे व्यापारियों और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती के कारण व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं और उनकी आजीविका भी प्रभावित हो रही है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने आपके खाते की दरों और फिक्स चार्ज में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। यदि प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों के हितों पर इसका बुरा असर पड़ेगा। स्मार्ट मीटर वर्तमान में क्लैरिटी-चेक मीटरिंग द्वारा निर्धारित बिजली खपत से 4.5 गुना अधिक छाया...