लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- सम्पूर्णानगर में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती व चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोश उपभोक्ता बिजली घर पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। धरने पर बैठे लोगों का आरोप था कि आए दिन विद्युत विभाग द्वारा जब व्यापारी दुकान पर सुबह दस बजे पहुंचता है तो व्यापारियों को लाइट गायब मिलती है और रोस्टिंग के नाम पर भी बीच-बीच में बिजली कटौती होती रहती है। व्यापारियों का कहना है कि इस तरीके से हमारे व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है। ऐसा ही रहा तो हमारा व्यापार ठप हो जाएगा। मंगलवार को व्यापार मंडल के सभी व्यापारी बिजली घर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। व्यापारी नेताओं ने व्यवस्था ठीक न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। धरने पर बैठे लोगों का कहना था कि जब तक कोई सक्षम ...