फिरोजाबाद, मई 22 -- भीषण गर्मी से लोग हाल बेहाल हो रहे हैं। वहीं गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट बढ़ता जा रहा है। रात दिन अंधाधुंध कटौती की जा रही है। शिकोहाबाद क्षेत्र को 6 से 8 घंटे ही सप्लाई मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में हालात बहुत गंभीर हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र को बहुत कम सप्लाई मिल रही है जिससे फसल सूख रही है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल प्रभारी पुष्पेंद्र यादव के नेतृत्व में किसान पदाधिकारियों ने शहजलपुर फीडर पर धरना प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान नेताओं ने बिजली घर पर ताला डालने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसानों को समझाबुझाकर उन्हें शांत कराया। किसान नेताओं ने कहा कि माधोगंज फीडर के हालात बहुत भयाभय हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्ष...