रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बिजली कटौती से आक्रोशित कांग्रेसियों ने गुरुवार को अधीक्षण अभियंता (एसई) का घेराव किया। आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम मनमाने तरीके से बिजली कटौती कर रहा है, जिससे आमजन तो परेशान हैं ही, व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ऊर्जा निगम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। गुरुवार को रामपुर रोड स्थित ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और पार्षद पहुंचे। उन्होंने निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली की आपूर्ति दुरुस्त करने और बिजली कटौती पर नियंत्रण लगाने की मांग की। कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने आरोप लगाया क...