महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आम आदमी पार्टी ने बिजली कटौती को लेकर कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी में अंधाधुंध बिजली कटौती जारी है। 18 घंटे में किस्तों में 10 घंटे बिजली मिल रही है। बिजली कटौती से विशेषकर किसानों की खेती पीछे हो गई हैं। खेत में बेहन तैयार हैं, लेकिन पानी नहीं होने से रोपाई नहीं हो पा रही है। बिजली कटौती से किचन से लेकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। रीडर बिजली मीटर में गलत यूनिट फीडकर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। शिकायत पर उल्टे उपभोक्ताओं को ही परेशान किया जा रहा है। उन्होंने राज्यपाल से बिजली कटौती बंद करने और उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बंद कराने की मांग की है। इस मौके पर पार्...