पीलीभीत, मई 15 -- भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती ने भी उपभोक्ताओं को परेशान करना शुरू कर दिया है। रात के साथ-साथ दिन में भी बेतहासा कटौती की जा रही है। बंच केबल पड़ने के कारण भी कई मोहल्लों में बिजली की सप्लाई बाधित रही। लो वोल्टेज की समस्या से भी उपभोक्ताओं को जूझना पड़ रहा है। शहर की बल्लभनगर कॉलोनी में पिछले काफी समय से लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा इस कॉलोनी में बिजली कटौती भी लगातार बनी हुई है। शहर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद, मोहल्ला अशरफ खां, कांशीराम फीडर समेत कई इलाकों में बुधवार को दिन भर बिजली की आंख मिचौली होती रही। सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने फॉल्ट सही कर सप्लाई चालू रही। टाउन नंबर एक फीडर में बंच केबल डालने का कार्य किया गया। जिस कारण इस फीडर से जुड़े मोहल्ले के उप...