बिजनौर, सितम्बर 12 -- बिजली कटौती के विरोध में भाकियू लोकशक्ति ने सोफतपुर बिजली घर पर धरना दिया, किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोफतपुर बिजली घर से हरचंदपुर, सोफतपुर, लालपुर मान, महमसापुर, मायापुरी, चमरौला, ढोलापुरी, नांगल, खानपुर शहजादपुर, जीतपुर गांव को बिजली आपूर्ति की जाती है। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती की जा रही है। जिसके विरोध में गुरुवार को भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ता बिजली घर पर पहुंचे और धरना शुरू किया। जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने कहा कि पिछले कई माह से बिजली घर की ओसीबी खराब है। दूसरे फीडर की ओसीबी से जोड़कर बिजली आपूर्ति की जा रही है। एक फीडर में फाल्ट होने पर पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। जबकि शासन के आदेश 18 घंटे बिजली आपूर्ति के हैं, लेकिन मात्र 10- 12 घ...