बिजनौर, अप्रैल 12 -- भाकियू लोकशक्ति ने विद्युत कटौती के विरोध में विद्युत उपकेंद्र शादीपुर पर धरना प्रदर्शन किया। भाकियू लोकशक्ति के बैनर तले जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व मे शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर विद्युत उपकेंद्र शादीपुर पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। राष्ट्रीय महासचिव चौ. पदम सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती से किसानों व आमजन का बुरा हाल है। जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने बताया कि एक क्षेत्र ही नहीं पूरे जिले में बिजली की बहुत सी समस्याएं हैं। जिले भर में बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। ऐसे में किसान अपनी फसलों की सिंचाई ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं । विद्युत विभाग के अधिकारियों को किसानों व आमजन की कोई परवाह नहीं है। सूचना पर धरना स्थल पर बिजली विभाग के एसडीओ बिजनौर पहुंचे। एस...