बलरामपुर, जून 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। पूरबटोला फीडर व अन्य जगहों पर हुए लोकल फाल्ट के कारण सोमवार रात नगर के आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल रही। कटौती व लोकल फाल्ट को समय से ठीक न कर पाने पर लोगों का सब्र जवाब दे गया। गुस्साए लोगों ने रात 12 बजे तुलसीपुर बौद्ध परिपथ पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। सुबह तीन बजे तक लोग धरने पर बैठे रहे। फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। बिजली विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते रहे। भारी प्रदर्शन के बाद मंगलवार दिन में 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। इस दौरान लगभग 25 हजार की आबादी प्रभावित रही। गर्मी के इन दिनों में बिजली विभाग की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। सोमवार देर शाम को नगर के पूरबटोला स्थित बिजली फीडर में खराबी आ गई। बताया जाता है कि 33 केवी ट्रांसफार्मर खराब हो ग...