गाज़ियाबाद, जून 17 -- लोनी। भीषण गर्मी में आए दिन हो रही बिजली कटौती से परेशान किसान यूनियन अजगर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह रूप नगर विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अधिशासी अभियंता को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। 15 दिन में मांग पूरी न होने पर ताला जड़कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। किसान यूनियन अजगर के पदाधिकारी स्थानीय लोगों के साथ मंगलवार सुबह रूपनगर बिजली घर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए। लोगों ने भीषण गर्मी में क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन शर्मा ने सात सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। हाई टेंशन लाइन में बार बार फाल्ट होने, फाल्ट को समय से दूर न करने, घरेलू ट्रांसफार्मर से औद्योगिक कनेक्शन देने, बिल ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली, अ...