शामली, जून 13 -- नगर में बिजली कटौती और नगर पालिका परिषद के द्वारा जलापूर्ति पर्याप्त नहीं देने पर नागरिकों में पालिका के प्रति रोष बना हुआ है। नागरिको ने सोशल मीडिया पर पालिका के विरुद्ध अपना रोष प्रकट करते हुए जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान कई लोगों ने हाथों में खाली पानी की बाल्टी लेकर अपने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए है। पालिका के द्वारा नगर में पर्याप्त जल पूर्ति नहीं होने पर लोगों ने पालिका अध्यक्ष सहित जिलाधिकारी को शिकायत कर निस्तारण की मांग की है। लगातार कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती और लो वोल्टेज होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं दी जा रही है। जिस कारण नगर के लोगों में पालिका प्रशा...