नई दिल्ली, जून 18 -- उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालयों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी लखनऊ में प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल की मौजूदगी में और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस से नोकझोंक भी हो गई। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़क पर ही घसीटकर हिरासत में लिया। अयोध्या प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष विनय पटेल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती की मार झेल रही प्रदेश की जनता, सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, लेकिन उनकी कहीं को...