अलीगढ़, जून 13 -- बिजली कटौती के खिलाफ मल्लाह के नगला में प्रदर्शन -ट्रांसफार्मर बदलने के लिए तीन घंटे की चेतावनी दी -देर रात तक आपूर्ति सुचारू करने में लगा रहा बिजली विभाग फोटो..... अलीगढ़, संवाददाता। शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं से परेशान जनता अब आंदोलन के मोड में है। गुरुवार को कांग्रेस नेता आगा युनुस और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना आगा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य केंद्र मल्लाह का नगला रहा, जहां तीन दिन से ट्रांसफार्मर फूंका हुआ है और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। प्रदर्शन के दौरान आगा युनुस ने बिजली विभाग पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अलीगढ़ में बिजली की हालत बद से बदतर हो चुकी है। इतनी भीषण गर्मी में जनता पसीने-प...