गाजीपुर, जून 19 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर पावर हाउस की विद्युत सप्लाई मंगलवार की रात्रि को ठप गई। रातभर बिजली नहीं होने से लोग उमसभरी गर्मी में करवटे बदलते रहे। दिन में भी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में उपकेंद्र पर पहुंचकर विरोध किया। लोगों के विरोध के घंटेभर बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करीमुद्दीनपुर पावर हाउस से जुड़े करीमुद्दीनपुर, ऊंचाडीह, उतराव, महेंद, लट्ठूडीह, ताजपुर, पतार, भरौली, विशम्भरपुर, करकटपुर समेत 50 गांवों के उपभोक्ता परेशान रहे। मंगलवार की रात में ठप हुई बिजली बुधवार की दोपहर 12 बजे तक भी नहीं आने पर लोगों का आक्रोश फूट गया। बड़ी संख्या में लोग उपकेंद्र पर पहुंचे और कटौती के खिलाफ हंगामा करने लगे। लोगों का कहना था कि बिजली कटौ...