मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिजली कटौती से परेशान कांटी-मड़वन के साथ मोतीपुर सब डिविजन के हजारों उपभोक्ताओं ने शनिवार को आक्रोश जताया। पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में रामदयालु स्थित बिजली विभाग के आंचलिक कार्यालय पहुंचे इन उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राकेश से 15 दिनों में समस्याओं को दूर करने की मांग की। आक्रोश को देखते हुए अधीक्षण अभियंता ने तत्काल अपने कार्यालय सभागार में उपभोक्ता व पूर्व मंत्री के साथ बैठक की। इसमें बिजली कंपनी के कनीय अधिकारी भी शामिल हुए। अधीक्षण अभियंता ने एक-एक उपभोक्ताओं की पीड़ा सूनी। इसके बाद उन्होंने 15 दिनों के अंदर कांटी-मड़वन के सभी 33 केवीए एवं 11 केवीए लाइन को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान पूर्...