गंगापार, जून 19 -- गर्मी आसमान से आफत बनकर बरस रही है। भीषण गर्मी होने के बावजूद बिजली की कटौती के कारण लोगों का समय कटना मुश्किल हो गया है। हेतापट्टी सब स्टेशन से बिजली की सप्लाई क्षेत्र के दर्जनों गांव में किया जाता है। दुपहरिया में जब भीषण गर्मी पड़ती है। उस समय बिजली की कटौती कर दिया जाता है। जिसके चलते लोगों का हाल बुरा है। क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी शिव नारायण तिवारी, रामनाथ आदि लोग बिजली नहीं होने से सड़क के किनारे पेड़ के नीचे चारपाई बिछाकर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी लोग पेड़ों के नीचे चारपाई पर बैठकर हाथ के बने पंखे के सहारे अपना समय काटते थे। बाद में बिजली की आपूर्ति घर-घर होना शुरू हो गया। जिसके चलते कूलर, पंखा, एसी आदि संसाधन घरों में खरीदकर आ गए। बिजली रहने पर इससे लोगों को काफी राहत मि...