सुल्तानपुर, जून 18 -- सुलतानपुर। जिले के सपाइयों ने बिजली कटौती,जर्जरतार व ओवरलोड ट्रांसफार्मर नही बदले जाने के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। सपाइयों ने सांकेतिक तौर पर बांस के बने पंखे को हांथ में लेकर शहर के विभिन्न मार्गो पर जुलूस निकाला। जुलूस निकालने के बाद सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद बिजली कटौती में सुधार की मांग को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक अनूप संडा की अगुवाई में सपाइयों ने बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान बिजली कटौती में सुधार करने व तार बदलने में की गई अनियमितता की जांच कराने की मांग की। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में सपाइयों ने शहर के विवेकनगर,निरालानगर,शास्त्रीनगर,खै...