संभल, नवम्बर 7 -- चंदौसी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने गुरुवार को बिजली कटौती के शेड्यूल बदलने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सागर गुप्ता और नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि सुबह शाम का बिजली कटौती का यह शेड्यूल आम जनता को सूट नहीं कर रहा है। सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाने व लोगों को कम पर जाने के लिए पानी और लाइट की बहुत आवश्यकता होती है लेकिन इस समय कटौती से उन्हें काफी परेशानियां हो रही हैं। इस तरह शाम को भी लोग कटौती के समय घर पहुंचते हैं लेकिन बिजली न होने से उन्हें काफी निराशा होती है। ज्ञापन देने वालों में शाह आलम मंसूरी, प्रभात कृष्णा, मोहित कुमार, अमोल शर्मा, जावेद, ऋतिक वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...