चंदौली, अगस्त 14 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लगातार उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंककर्मी अक्सर बिजली न होने का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को पैसा निकालने से मना कर दे रहे है। इससे व्यापारी, किसान और आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि इस समय उन्हें खेतों में खाद, बीज, सिंचाई आदि के लिए पैसों की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन बैंक से बार-बार निराशा हाथ लग रही है। व्यापारियों ने भी आरोप लगाया कि बैंक कर्मियों का रवैया बेहद उदासीन है। जैसे ही उपभोक्ता पैसे निकालने बैंक पहुंचते हैं, कर्मचारियों बिजली नहीं होने या सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर लौटा दे रहे है। राजन सिंह ने बताया कि दो दिन से बैंक चक्कर काट रहा हूं, लेकिन हर बार बिजली न होने की...