हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से पेयजल का संकट गहरा रहा है। घंटों बिजली कटौती से ट्यूबवेल संचालन प्रभावित हो रहा है। पहले से ही पानी की कमी का सामना कर रहे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई है। हल्द्वानी के अधिकांश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गौला नदी के पानी की आपूर्ति नहीं होने से ट्यूबवेल पर निर्भरता बनी रहती है। वहीं अब बिजली कटौती से ट्यूबवेल का संचालन प्रभावित हो रहा है। हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों मे घंटों बिजली गायब होने से ट्यूबवेल नहीं चलने पर पानी की सप्लाई ठप हो रही है। जल संस्थान के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि बिजली नहीं होने पर संचालन प्रभावित हो रहा है। पानी से प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...