जौनपुर, सितम्बर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। हाई और वोल्टेज के साथ ही बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि इस बदलते मौसम में लोग बीमार हो रहे हैं। वहीं बिजली कटौती से किसानों के खेतों में लगे धान को भी पानी नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के भटपुरा पॉवर हाउस से संचालित महराजगंज फीडर पर लो वोल्टेज और बार बार लाइन ट्रिप की समस्या बढ़ने से लोग परेशान हैं। उपभोक्ता नरेंद्र सिंह, विजय जयसवाल, नन्हे यादव ने बताया कि एक हफ्ते से लगातार बिजली कटौती हो रही है। पांच पांच मिनट पर लाइन ट्रिप हो रही है। 24 घंटे में सात से आठ घंटा बिजली आ रही है। वह भी बार बार ट्रिप हो रही है। उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया और कहा समस्या जल्द दूर नहीं हुई तो पावर हाउस पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध...