हरदोई, मई 12 -- हरदोई। गर्मी शुरू होते ही बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है। करोड़ों खर्च कर यह आश्वासन मिला था कि व्यवस्था में सुधार आएगा पर कोई खास सुधार नहीं आया है। रिवैंप योजना बदहाल बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए चलाई जर्जर लाइन को बदला गया पर कोई लाभ नहीं हो पा रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार ज्यादा अघोषित कटौती हो रही है। बिजनेस प्लान के तहत उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की गई। ट्रांसफार्मरों की भी क्षमता वृद्धि की गई है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिक फॉल्ट हो रही है। ग्रामीण और कस्बों में हालत और भी खराब चल रही है। सिनेमा रोड पर रविवार रात रात एक पोल में आग लग गई। दमकल ने आग पर काबू पाया। आवास विकास में ट्रांसफार्मर में आग लग गई। सांडी रोड 33 केवीए की लाइन में फॉल्ट होने के कारण सांडी रोड व बिलग्राम चुंगी के मोहल्लों में 18 से 20 ...