रामपुर, जुलाई 1 -- रामपुर। शहर से लेकर देहात तक बिजली की अंधाधुध कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। एक और जहां बारिश में लोग अपने घरों में कैद हैं तो वहीं बिजली कटौती ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। बिजली विभाग के अधिकारी बारिश में इसे लोकल फाल्ट बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। जिले में दो दिन से रूक-रूककर हो रही बारिश में बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शहर में पांच से छह घंटे तो देहात में सात से आठ घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। बीते दिन से शुरू हुई बारिश में कुछ स्थानों पर हाइटेंशन लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थीं जिसके कारण शहर और देहात के कुछ क्षेत्रों में 24 घंटे बाद बिजली के दर्शन हुए थे। बिजली विभाग ने लाइनों को सही कर दिया पर बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या को दूर नहीं कर सका। जिस कारण उपभोक्...