चंदौली, अप्रैल 24 -- इलिया। बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली की कटौती और लो वोल्टेज, ट्रिपिंग की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में चकिया उपकेंद्र से सैदूपुर फीडर को आपूर्ति होने वाली मंगरौर, गांधीनगर, जनकपुर, भटपुरवा, बरहुआ, शाहपुर, उसरी, बेलावर, रामशाला, खोजपुर, सुल्तानपुर, अर्जी, सैदूपुर, सरैया, बसाढी, खरौझा, बनरसिया, इसरगोढवा, खझरा, मालदह, पालपुर, मनकपडा, सलया, सीहर, बिशुनपुरवां, लेहरा खास सहित 40 गांवों में खेतों में गेहूं की खड़ी फसल के कारण एक अप्रैल से ही दिन की बिजली बाधित रह रही है। शाम के वक्त आपूर्ति शुरू होते ही बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। बावजूद विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों में आक्रोश गहरात...