मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती और मिल रहे कम वोल्टेज के कारण लोक काफी परेशान है। खराब बिजली सप्लाई को लेकर लोगों में काफी रोष बना हुआ है। शहर और देहात क्षेत्र के कुछ बिजलीघरों से अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। विभागीय अधिकारी शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई नहीं कर पा रहे है। कम वोल्टेज के कारण शहर की पेयजलापूर्ति भी प्रभावित बनी हुई है। गर्मी लगातार बढती जा रही है। सूरज की तपिश अब बर्दाश्त से बाहर हो रही है। ऐसे में जनपद की बिजली सप्लाई बिगडी हुई है। मिमलाना रोड, शामली रोड, टाउन हाल रोड, महावीर चौक, रोहाना, सुजडू, पचेंडा, रूडकी रोड आदि बिजलीघरों से काफी कटौती हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन बिजलीघरो से सप्लाई काफी खराब मिल रही है। रोहाना बिजलीघर से दिन में करीब तीन घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। ऐसे ...