प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। शनिवार को झूंसी के हवेलिया इलाके में लगातार हो रही कटौती से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। झूंसी के आवास विकास कॉलोनी योजना तीन के सेक्टर 11 स्थित उपकेंद्र पर जाकर हंगामा शुरू कर दिया। विरोध जताते हुए वहां से संचालित होने वाले सभी इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप करा दी। जेई और एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। रात में उन्हें समझाने के लिए पुलिस को बुलाया गया। भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश पहले से है। लोकल फाल्ट के चलते झूंसी हवेलिया के संगम विहार, लक्कड़ बाबा के पास दर्जनों घरों में चार दिन से बिजली कटौती बढ़ गई है। शनिवार शाम छह बजे भी बिजली गुल हो गई। इससे नाराज दर्जनों लोग उपकेंद्र पहुंचे और हंगामा शु...