भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी संभाग के अंतर्गत बुधवार को आवश्यक रखरखाव और विशेष कार्यों के कारण विभिन्न इलाकों में पूर्व घोषित बिजली कटौती की गई। जिससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मोजाहिदपुर उप-प्रभाग के तहत कोतवाली चौक से नयाबाजार चौक तक घंटों बिजली गुल रही। यह कटौती 11 केवी नयाबाजार फीडर पर तांबे के कंडक्टर (तार) हटाने के कार्य के लिए की गई थी। वहीं, तिलकामांझी सेक्शन के जेल फीडर क्षेत्र में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पेड़ों की छंटाई के कारण कई इलाकों में आपूर्ति बाधित रही। एलआईसी के पीछे न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी कुछ घंटे के लिए कटौती की गई थी। हालांकि विभाग ने कटौती की सूचना पहले ही दे दी थी, लेकिन निर्धारित समय पर बिजली न होने से लोगों को दिनचर्या के कार्यों में भारी असुविधा हुई।

हिंदी हिन...