प्रयागराज, सितम्बर 13 -- कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2025 के पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दौरान शनिवार को झूंसी के एक केंद्र पर बिजली कटने से अभ्यर्थियों ने घंटों हंगामा किया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएससी मध्य क्षेत्र कार्यालय ने यूनिवर्सल डिजिटल जोन, मायापुरी छतनाग रोड झूंसी केंद्र के तीसरे चरण की परीक्षा निरस्त कर दी। यही नहीं बिजली कटौती के कारण दूसरी शिफ्ट के जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रभावित हुई है उसे भी जल्द दोबारा कराया जाएगा। ऐसे प्रभावित अभ्यर्थियों को पुनर्परीक्षा के संबंध में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। इस केंद्र पर 11:45 से 12:45 बजे की दूसरे शिफ्ट की परीक्षा समाप्त होने वाली थी, तभी बिजली कट गई। बिजली गुल होते ही परीक्षा देने आए अभ्यर्थी दोबा...