धनबाद, मई 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक स्थित सर्जिकल आईसीयू के दोनों कमरों में सोमवार को बिजली कटने पर अंधरा पसर गया। लगभग एक घंटे तक मरीजों का इलाज अंधेरे में किया गया जबकि यहां सर्जरी के अति गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेनरेटर और इन्वर्टर की सुविधा है। बिजली कटने पर इन्वर्टर से पावर सप्लाई शुरू हो जाती है। जब तक जेनरेटर चालू नहीं किया जाता, इससे वार्डों में बिजली मिलती रहती है। सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे बिजली कट गई। बिजली कटते ही सर्जिकल आईसीयू के दोनों वार्डों में अंधेरा पसर गया। वहीं लगे इनवर्टर की बैट्री बैठ गई थी। लगभग एक घंटे तक आईसीयू में न तो लाइट चली और न ही जरूरी मेडिकल उपकरण काम कर रहे थे। इस दौरान जेनरेटर की बिजली भी स...